वाराणसी। बनारस में खराब हवाओं की दिशा और दशा को बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से नए सिरे से पहल की गई है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज 25 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई है। अब सड़कों पर यह इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी तो पर्यावरण को भी राहत मिलेगी। पहले चरण में दिसंबर 2021 से 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है। सड़कों पर 25 नई इलेक्ट्रिक बसों को उतारा गया है। इसके पहले 25 बसें मिजार्मुराद से बाबतपुर, हरहुआ होते हुए आदि रूटों पर चलाई जा रही हैं। इन बसों के आने से नए रूट पर भी बसें चलाई जाएंगी। कई रूटों पर पहले से बसों को चलाने की मांग की जा रही थी। इसके पहले नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने दिसंबर 2021 में 25 बसों को हरी झंडी दिखाई थी। जो अपनी सेवाएं इस समय दे रहीं हैं। अब काशी में कुल 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।
ये बसें शहर से गांव को जोड़ने का कार्य करेंगी। साथ ही लोगों को वातानुकूलित यातायात की सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के समय बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा समेत परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।