काशी में कान्हा के जन्मोत्सव की धूम


वाराणसी (काशीवार्ता)। भादों मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को सनातन हिन्दू धर्म मे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। सोमवार को भगवान शिव की नगरी काशी में नटवर नागर का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर गृहस्थों में काफी उत्साह है। लोगों ने अपने घरों में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की झांकी सजायी है, जिसे देखकर परमसुख व आनंद की अनुभूति हो रही है। मोर पंखी व विविध प्रकार के फूलों से पालकी सजाकर उसपर कान्हा को विराजमान कराया गया है। क्या घर और क्या मंदिर हर तरफ कान्हा के जन्मोत्सव को मनाने की तैयारी चल रही है। सोमवार की रात्रि 12 बजे भगवान कृष्ण का जन्म होगा। नगर के प्रमुख मंदिरों-थानों सहित बीएचयू के हॉस्टलों में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित झांकी सजाई गई है। साथ ही बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं द्वारा सुंदर रंगोली सजाकर कृष्ण नाटिका का आयोजन किया गया है। मन्दिरों को फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। ज्योतिषाचार्य पं.शिवपूजन चतुवेर्दी ने बताया कि भगवान कृष्ण का जन्म जिस योग में हुआ था वही योग सौ साल बाद इस बार फिर बन रहा है। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण कष्टों को हरने वाले और जीवन को सुख प्रदान करने वाले हैं। वहीं इस्कान मंदिर, सनातन गौड़ीय मठ, धर्म संघ, तुलसीघाट स्थित राधा माधव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मंदिरों को सुन्दर ढंग से सजाया गया है।