काशी विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का सफाया, अध्यक्ष पद पर सपा के विमलेश ने दर्ज की जीत


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव का परिणाम आ गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष पद की रेस समाजवादी पार्टी (सपा) के विमलेश यादव जीत गए हैं। वहीं, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) को दो सीटों में जीत मिली है। इनमें उपाध्यक्ष संदीप पाल और महामंत्री प्रफुल्ल पांडेय हैं। वहीं, पुस्तकालय मंत्री का चुनाव आशीष गोस्वामी जीत गए हैं, जो निर्दल उम्दमीदवार थे।

सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ मतदान दोपहर दो बजे संपन्न हो गया था। इस दौरान कुल 48 फीसदी ही मतदान हुआ। मतदान की रफ्तार सुबह से ही बेहद धीमी रही। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह-सुुबह मतदाताओं की भीड़ काफी कम रही, हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही छात्रों की भीड़ भी बढ़ने लगी। लेकिन मतदान 50 प्रतिशत के पार नहीं हुआ।

मतदान के लिए पहचान पत्र था जरूरी

मतदान के लिए पहचान पत्र जांचने के बाद ही भीतर जाकर मतदान करने की अनुमति दी गई थी। काशी विद्यापीठ परिसर और गेट पर बैरिकेडिंग के साथ ही पूरी तरह सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही प्रत्याशी और समर्थक अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए गेट और परिसर के आसपास सक्रिय रहे। चुनाव अधिकारी प्रो केएस जायसवाल ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो गया।

मतदान सम्पन्न होने के डेढ़ घंटे बाद यानी दोपहर साढ़े 3 बजे से मतगणना शुरू हुई थी और परिणाम करीब 5 बजे तक आ गया। चुनाव में सिर्फ 4294 छात्रों ने मतदान किया। इनमें 2866 छात्र और 1428 छात्राओं ने मतदान किया। मतदाताओं की संख्या 9062 थी, जिसमें सिर्फ 47.38 फीसदी ही मतदान हुआ। मतदान के लिए कुल 23 बूध बनाए गए थे।

चार प्रमुख पदों पर ये प्रत्याशी थे मैदान में

अध्यक्ष पद पर- आलोक रंजन, शशिशेखर सिंह व विमलेश यादव

उपाध्यक्ष- संदीप पाल, संजय कुमार यादव व शशिधर जायसवाल

महामंत्री- अभय शक्ति सिंह, अमन भारद्वाज व प्रफुल्ल पांडेय

पुस्तकालय मंत्री- अंकित वर्मा व आशीष गोस्वामी