वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा को लेकर आज कमिश्नरी सभागार में आला अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई। इस दौरान मंदिर परिक्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाने समेत कई आवश्यक कवायदों को अंजाम देने पर सहमति हुई। बैठक में स्थाई सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व एडीजी ( सुरक्षा) दीपेश जुनेजा ने कहा कि कॉरिडोर का कार्य तय समय सीमा में पूरा कर 24 घण्टे कड़ी निगरानी चले। महा शिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन को आएंगे। ऐसे संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए खुफिया तंत्र सक्रिय रहे।
एडीजी सुरक्षा ने कहा कि आतंकी घटनाओं की भेंट चढ़ चुके काशी में हर पल सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। सुरक्षा में किसी तरह की कोताही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यहां की संवेदनशीलता को देखते हुए मंदिर के प्रत्येक सुरक्षा प्वाइंट पर निगरानी बढ़ाई जाए। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति हो। उन्होंने मंदिर परिक्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों को ठीक कर सभी इंतजाम दुरुस्त करने को कहा। इसके पूर्व वे लगभग पौने 10 बजे कॉरिडोर पहुंचे व समूचे इलाके का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद मंडलायुक्त एसएसपी, डीएम, एसपी सिटी ने खुद भी इलाके का मुआयना कर मातहतों को कड़े निर्देश दिए। इस दौरान आईजी रेंज विजय कुमार मीणा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, आईबी की ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर पारुल गुप्ता, आरपी सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ मन्दिर, ज्ञानवापी मस्जिद के अलावा परिसर स्थित बीडीडीएस, कंट्रोल रूम सुरक्षा गार्ड, ज्ञानवापी क्रॉसिंग, शृंगार गौरी, शनिदेव चैनल, ढुंढिराज गणेश प्रवेश द्वार, बद्रीनाथ प्रवेश द्वार आदि सुरक्षा प्वाइंटों का भ्रमण किया।