जम्मू। कश्मीर में तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। एक अधिकारी बताया कि महसूस किए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गयी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर, रियासी तथा उससे सटे जम्मू क्षेत्रों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र रियासी के कटरा कस्बे से 82 किलोमीटर पूर्व में धरती की सतह से पांच किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।