कटरा मालिक की गला रेतकर हत्या


रोहनियां (वाराणसी)। रोहनियां के कचनार गांव में बीती रात घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने एक 45 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्याकर दी। घर में रहने वाली दादी मां को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। वहीं सूचना पाकर एसपी ग्रामीण, सीओ सदर, एसओ, क्राइम ब्रांच, फिंगर व डाग स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंच छानबीन में जुटा था। मौके पर मृतक का खून बिखरा पड़ा था वहीं पुलिस ने 5000 रु. नगद, खून से सना खटिया का गोड़ा व कुछ कपडेÞ बरामद किये हैं। बताते हैं कि रोहनियां के राजातालाब में कटरा के मालिक जय हिंद पटेल उर्फ गोलई (45) कल अपने कचनार स्थित घर पर अकेला था घर में सिर्फ बूढ़ी दादी मां थी। किसी समय अज्ञात बदमाश घर में दाखिल हो उसकी गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये। सुबह बात जब गांव में जंगल की आग की तरह फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे थे। मिली जानकारी के अनुसार गोलई ने दो शादी की थी। पहली पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर मायके जाकर रहने लगी तथा बाद में उसने शादी कर ली। इधर गोलई ने वर्ष 2016 में पुन: दूसरी शादी कर ली लेकिन उसका दूसरी पत्नी इंदु से भी हमेशा खटपट होती रहती थी। जानकार बताते हैं कि दोनों में अक्सर विवाद व मारपीट होती रहती थी। गोलई का जमीन संबंधी विवाद भी चल रह रहा है जो कोर्ट में विचाराधीन है। गृहस्थी में खटास से गोलई के कदम कुछ अय्याशी की तरफ भी बढ़ गये थे। चर्चा इस बात की भी थी कि उसका गांव की एक महिला से संबंध हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए खून लगे कपड़ों, नगदी व चारपाई के गोड़े को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस उसके परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ में जुटी थी। तत्कालिक रुप से पुलिस ने आशनाई व जमीन संबंधी विवाद में गोलई की हत्या किये जाने की संभावना व्यक्त की है। पुलिस को मौके से काले रंग की एक स्कार्पियो गाड़ी भी मिली है जो गोलई की ही बतायी जा रही है।