पीपा पुल तैयार नहीं, नाव से गंगा पार करना मजबूरी


मुहम्मदाबाद, (गाजीपुर) : क्षेत्र के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का आज तक पूर्ण निर्माण नहीं हो सका। लगन का सीजन होने से और भी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि लोग नाव से गंगा पार के इलाकों में आवागमन कर रहे हैं। अधिकतर लोग और चार पहिया वाहन वाले करीब 40 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय कर गाजीपुर हमीद सेतु से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग पुल को तैयार कराने में रुचि नहीं दिखा रहा है। इसी का नतीजा है कि निर्धारित समय से डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पुल तैयार नहीं हो सका। लोगों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से हस्तक्षेप की मांग की है। तहसील क्षेत्र से जमानियां, सेवराई तहसील के अलावा सीमावर्ती बिहार के विभिन्न गांवों तक आवागमन करने के लिए करीब डेढ़ दशक पूर्व तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री कुसुम राय ने सेमरा, बच्छलपुर, रामपुर गंगा तट पर पीपा पुल का निर्माण कराया था। सरकारी मानक के मुताबिक 15 अक्टूबर से पीपा पुल तैयार हो जाना चाहिए लेकिन अब तक मात्र बच्छलपुर सिरे की ओर दियारे तक पुल का निर्माण कराया गया है, जबकि रामपुर सिरे की ओर अभी तैयार नहीं कराया जा सका है। इससे वाहन चालकों व गंगा पार खेतों में जाने वाले किसानों को गाजीपुर हमीद सेतु से होकर करीब 40 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर आवागमन करना पड़ रहा है। इससे उनका समय व ईधन दोनों का अपव्यय हो रहा है। लोगों का कहना है कि इस समय शादी-विवाह का सीजन चलने से अधिकतर लोगों को निमंत्रण आदि के लिए गंगा पार के गांवों तक आना-जाना पड़ रहा है। पुल तैयार नहीं होने से नाव ही सहारा है, वह भी कम होने से कई घंटे तक किनारे बैठकर इंतजार करना पड़ता है।

लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि निर्माण में आने वाले सामान की आपूर्ति समय से नहीं होना भी पुल तैयार करने में बाधक बना है। अब सामान आ चुका है, जिससे काम कराया जा रहा है। करीब एक सप्ताह में पुल तैयार होने की उम्मीद है।