केजरीवाल ने ली सीएम पद की शपथ


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए कहा आपके बेटे ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। उन्होंने कहा कि आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं। मेरे पास कांग्रेस पार्टी वाला आया हो या फिर बीजेपी या कांग्रेस का, मैंने सभी के लिए काम किया। केजरीवाल ने कहा उन्होंने दिल्ली के कि हर परिवार में खुशी लाने की कोशिश की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है कि मेरे मंच के दोनों तरफ दिल्ली के निमार्ता मौजूद है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को नेता या मंत्री नहीं चलाते बल्कि दिल्ली को रिक्शा वाले, डॉक्टर, फैक्ट्री वाले, ड्राईवर चलाते हैं। उन्होंने विजय कुमार का नाम लेते हुए कहा कि वे हमारे साथ हैं जो आईआईटी से निकलकर अब देश की सेवा करेगा। केजरीवाल ने कहा कि कुछ लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल फ्री सेवा दे रहा है। लेकिन, दिल्ली वाले केजरीवाल को प्यार करते हैं और केजरीवाल दिल्लीवाले से प्यार करते हैं। ये प्यार भी फ्री है दोस्तों।

केजरीवाल ने दिल्‍ली के विकास के लिए मांगा पीएम मोदी से आशीर्वाद, जानें भाषण की 10 बड़ी बातें


उन्होंने कहा कि अगर मैं स्कूल में पढ़ाई के बदले या फिर अस्पताल में इजाल के बदले पैसा लेना शुरू करूं तो फिर लानत है मेरे मुख्यमंत्री बनने पर। इस मौके पर उन्होंने रामलीला मैदान से गाना गया- हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन…। केजरीवाल नई दिल्ली सीट से तीसरी बार 21,697 वोटों से जीत दर्ज की है।