भदोही।औराई क्षेत्र अन्तर्गत तहसील रोड स्थित केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में ‘मानवाधिकार दिवस’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिभाग किया।इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० मोहम्मद आकिफ तौफीक ने सर्वप्रथम मानवाधिकार की शपथ छात्राओं को दिलाई।उन्होंने अपने उद्बोधन में मानवाधिकार के अर्थ, उसकी प्रकृति, मानवाधिकारों के सर्वप्रथम विचार,मानवाधिकारों पर फ्रांसीसी क्रांति आदि के प्रभाव एवं अमेरिकी स्वतंत्रता घोषणापत्र के प्रभाव के वर्णन के साथ-साथ द्वितीय विश्व युद्ध के पश्चात की वैश्विक व्यवस्था के अंतर्गत 10 दिसंबर 1948 को अपनाए गए सार्वभौमिक घोषणा पत्र के विभिन्न प्रावधानों पर अपने विचार व्यक्त किया।प्राचार्य डॉ०वृजकिशोर त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारतीय चिंतन परंपरा में मानवाधिकार की अवधारणाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कार्ययोजना के संयोजक डॉ०अनुज कुमार सिंह ने बालिका सुरक्षा शपथ भी दिलाई एवं नारी शक्ति की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़े बिंदुओं पर प्रकाश डाला।सहसंयोजक डॉ०जय कुमार ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।