खेलो इंडिया को फेल कर रही व्यवस्था


x(राजेन्द्र जायसवाल)
वाराणसी (काशीवार्ता)। स्वास्थ्य महकमा खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तमाम उपायों को नाकाम करता नजर आ रहा है। खेलों को बढ़ावा देने के तमाम उपायों के बाद भी खामियों का खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ ऐसा ही मामला मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में शुक्रवार को देखा गया। सालों से जूडो खेल की तैयारी कर रहे लड़के-लड़कियों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। दो दिन से दर्जनों खिलाड़ी अपने उम्र सत्यापन के लिए एक्सरे कराने और उसकी रिपोर्ट के लिए चिलचिलाती धूप में दौड भाग कर रहे हैं लेकिन उनका एक्सरे नहीं हो रहा है। आज जूडो के कोच लाल कुमार बच्चों को लेकर मंडलीय अस्पताल आये लेकिन एक्सरे नहीं हो पाने से खिलाड़ियों में मायूसी रही। कोच ने काशीवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि जूनियर नेशनल जूडो के खिलाड़ियों के चयन के लिए शाहजहांपुर में होने वाले कैंप में शनिवार को खिलाड़ियों को लेकर जाना है, लेकिन बच्चों का एक्सरे न हो पाने से वो निराश हैं। लाल कुमार ने बताया कि इसकी शिकायत पीएम से की जा रही है। इस संबंध में अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डा. एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर को सीएमओ के यहां मेडिकल बोर्ड में जाने से खिलाड़ियों के उम्र का एक्स रे नहीं हो पा रहा है। पूर्वांचल में रेडियोलॉजिस्ट है ही नहीं।