सिर्फ 10 मिनट में बच्चों ने दिये गणित के 100 प्रश्नों के उत्तर


वाराणसी(काशीवार्ता)। अबेकस सीखो डॉट काम के 10वें आनलाइन मेंटल मैथ ओलंपियाड रिजल्ट के अवसर पर मुख्यअतिथि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की संचालिका डॉ.रचना अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। मेंटल मैथ ओलंपियाड में अबेकस सीखो डॉट काम के देश भर के विभिन्न शहरों से आनलाइन 4385 बच्चों ने प्रतिभाग किया। ओलंपियाड में वाराणसी की सभ्यता ने 5 मिनट में 100 प्रश्नों का सही जवाब देकर अव्वल रही। पुरस्कार वितरण तीन चरणों में हुआ विनर, टॉपर व चैम्पियन। इस अवसर पर जी-20 कलर काम्पटीशन में छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। संस्था की निदेशिका सरिता अग्रवाल ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी। सह निदेशक विजय अग्रवाल ने संचालन किया। अध्यापिका जिया चौहान, सुषमा अग्रवाल, अनुराग सेठ और फातिमा बेबी के साथ ही छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन विजय अग्रवाल ने किया।