(आर.पी. सिंह)
बड़ागांव(वाराणसी)। वाराणसी में निर्मित फेज 2 रिंग रोड मार्ग के लोकार्पण के उपरांत छोटे बड़ेa वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से प्रारंभ हो गया है वहीं वाजिदपुर (हरहुआ) के पास फेज 1 और फेज 2 को जोड़ने वाला चौराहा दिन प्रतिदिन संवेदनशील होता जा रहा है।इस चौराहे पर तीन दिन के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा सड़क दुघर्टनाये हो चुकी है जिसमें कई बड़े और छोटे वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके है। संयोग से उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए लेकिन यही स्थिति बनी रही तो किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। सड़क निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था और अभियंताओं की अदुरदर्शिता के चलते यह स्थिति बनी है। समय रहते यदि इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। ज्ञात हो कि फेज 1 और फेज 2 रिंग रोड जुड़ने वाले मार्ग पर हरहुआ वाजिदपुर चौराहे के पास एक तरफ ओवरब्रिज है जो बाबतपुर वाराणसी आने जाने के लिए बनाया गया है। ओवरब्रिज के नीचे दोनों तरफ सर्विस रोड का निर्माण किया गया है जिसपर एक लाईन से वाराणसी से बाबतपुर तथा दुसरे लाईन से बाबतपुर से वाराणसी की तरफ वाहनों का आवागमन हो रहा है।रिंग रोड ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने के कारण चौराहे पर अक्सर वाहन आपस में टकरा रहे हैं। अभी हाल में मंगलवार की रात 9 बजे वाराणसी की तरफ से आ रहे मोपेड सवार मां बेटे रिंग रोड फेज 2 के तरफ से फेज 1 में जा रही चौराहे पर एक ट्रक की चपेट में आ गये लेकिन संयोग रहा की बाल बाल बच गये। इसी तरह । बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रही पिकअप डीसीएम से टकराकर चौराहे पर ही पलट गयी इसमें भी चालक और उसमें सवार बाल बाल बच गये। इस दुर्घटना के एक घंटे बाद बच्चों को लेने जा रही एक स्कूल बस में फेज 2 के तरफ से आ रही ट्रक चौराहे पर धक्का मारते हुए भाग निकली। बस में बच्चों के न होने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। रिंग रोड और बनारस के तरफ से आने जाने वाले मार्ग पर वाहनों का तीव्र गति से चलना घटना का प्रमुख कारण बन रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि चौराहे पर लगा ट्रैफिक सिग्नल एक तरफ काम नहीं कर रहा है। वर्तमान समय में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिन में ट्रैफिक पुलिस तैनात किया गये है जो दिन में ट्रैफिक कंट्रोल कर लेते हैं परंतु रात से सुबह 8 बजे तक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है।समय रहते यदि चौराहे पर खामी को दूर नहीं किया गया तो निश्चित ही कोई बड़ी अप्रिय सड़क दुघर्टना घटित हो सकती है।