(अलीमुद्दीन वारसी)
सैयदराजा(चंदौली) काशीवार्ता। सैयदराजा चंदौली काशी वार्ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैयदराजा में आयोजित जनसभा में कहा कि चंदौली बाबा कीनाराम की धरती है केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे य के प्रस्ताव पर चंदौली राजकीय मेडिकल कॉलेज बाबा कीनाराम के नाम पर रखने की घोषणा की। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि मेडिकल कॉलेज में बाबा कीनाराम की भव्य प्रतिमा भी सरकार स्थापित करेगी। अंत में दावा किया कि यदि 2022 में भाजपा की सरकार बनी तो यूपी के सभी 75 जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। कहा कि अच्छी सुविधा चाहिए तो अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना होगा ।
नौबतपुर में मेडिकल कॉलेज शिलान्यास के बाद 144 परियोजनाओं का मंच से बटन दवा का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने यहां की धरती को अपने आप को जोड़ते हुए कहा कि धानापुर और सैयद राजा के शहीदों को कौन भूल सकता है बाबा कीनाराम के नाम पर यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज की जैसे ही उन्होंने घोषणा की । जनसभा में लोगों ने हर हर महादेव का उद्घोष करके हर्ष व्यक्त किया। कहा कि चंदौली मेडिकल कॉलेज पड़ोसी जिलों के अलावा बिहार के सीमावर्ती जिले के लोगों को भी मिलेगा यूपी बिहार के बीच जो रिश्ता है उसे चंदौली मेडिकल कॉलेज मजबूत बनाएगा चंदौली मेडिकल कॉलेज में लखनऊ दिल्ली जैसी बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदत्त होंगी।
सीएम ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ पूर्व की सरकार की नाकामियों को भी गिनाया कहा कि यूपी में पहले सरकारी नौकरी नीलाम होती थी सपा बसपा की सरकारों में नौकरियों की बोली लगती थी लेकिन आज ऐसा करने वालों को घर बार नीलाम हो रहा है। जनसेवा के लिए सरकार की नियत साफ होनी चाहिए। उन्होंने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि आज चेहरा देखकर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाता है। बिजली सिर्फ 4 जिलों में नहीं आती अब सभी गांव व जिलों में बिजली आ रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चंदौली जिले के लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए 800 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए गए है । उन्होंने कहा कि इतना विकास इस सीमावर्ती जनपद में इसलिए हो पा रहा क्योंकि आपने अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुना है। जब अच्छे लोग चुनते हैं तो उसका लाभ हर गांव और आम जनता को मिलता है। जब भ्रष्ट लोगो को चुना जाता है तो विकास की जगह भ्रष्टाचार ही मिलता है। योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत बन रहा,नया उत्तर प्रदेश बन रहा,चंदौली में भी विकास हो रहा है। यही है सबका साथ सबका विकास का मंत्र जो मंत्र मोदी जी ने 2014 में दिया था। इस मौके पर सांसद एवं मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज इस जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात है सैयद राजा विधायक सुशील सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि यह मेडिकल कॉलेज यहां के लोगों का सपना था जिसका शिलान्यास करके मुख्यमंत्री ने जिले को ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को बहुत बड़ी सहूलियत दी है। कार्यक्रम में मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल जिला प्रभारी मीना चौबे विधायक सुशील सिंह, साधना सिंह, सांसद पकौड़ी लाल, शारदा प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, संतोष खरवार, जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महेंद्र सिंह,सर्वेश कुशवाहा छत्र बली सिंह आदि रहे।