गाजीपुर (काशीवार्ता)। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शनिवार की रात्रि से लागू नाइट कर्फ्यू के दौरान नगर में भ्रमण करके लोगों को मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोरोना के तीसरे वैरिएंट को लेकर जागरूक भी किया। कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने का सबसे आसान तरीका मास्क लगाएं किसी वस्तु को टच करने के बाद हाथ को अच्छे ढंग से धोएं। इस दौरान एसपी को देखकर लोग हड़बड़ा गए।
देश में कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन के तेजी से शुरू होने पर योगी सरकार ने यूपी में नाइट कर्फ्यू लागू किया है। जो रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही शासन के आदेश के क्रम में डीएम एमपी सिंह ने सभी दुकानदारों एवं शापिंग माल के संचालकों से अपील किया है कि वह अपने दुकानों के बाहर मास्क नहीं तो सामान नहीं का बोर्ड लगाएं ताकि लोग जागरूक हों और इस खतरनाक बीमारी से बचाया जाए। शनिवार को रात्रि से लागू नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने के लिए एसपी पुलिस की फौज के साथ नगर की सड़कों पर धमक पड़े। सिंचाई विभाग चौराहा, लंका तिराहा, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को रात्रि कर्फ्यू का पालन करने, मास्क लगाने तथा कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक किया। उनका काफिला सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचा तो यहां पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को उन्होंने बुलाया और उन्हें चेताया कि अगर मास्क नहीं लगाए तो कोरोना से बचना मुश्किल हो जाएगा। इसके साथ ही ऐसे लोगों को मास्क का भी वितरण किया। इसके बाद लंका बस स्टैंड के साथ ही नगर के विभिन्न स्थलों पर एसपी पहुंचे। मास्क का वितरण करने के बाद करीब एक बजे के बाद एसपी अपने आवास पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि रात्रि में बिना आवश्यकता के घर से बाहर न निकलें। और जब भी निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं। इसको लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों को सिर्फ जागरुक करेगी, किसी को परेशान नहीं करेगी। अगर कोई मास्क अनुरोध करने पर भी नहीं लगाया तो ऐसे लोगों का तब चालान भी किया जाएगा।