वाराणसी (काशीवार्ता)। आक्रमणों से चोटिल संस्कृति के उत्थान का कार्य वीर शिवाजी ने किया। उनके चरित्र को जन-जन तक पहुंचाएगा बाबा साहब पुरंदरे का लिखा महानाट्य। यह नाटक भारत की व्यवस्था को बदलने में सक्षम होगा। उक्त बातें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में पुरंदरे द्वारा छत्रपति शिवाजी पर लिखित महानाटक ‘जाणता राजा’ के पोस्टर विमोचन के दौरान कहीं। सेवा भारती काशी प्रांत की ओर से आयोजित इस समारोह में दूसरे मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करना, शत्रुओं की पकड़ से भी सहजता से बाहर आ जाने का गुण छत्रपति शिवाजी को श्रेष्ठ बनाता है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अनिल ओक ने कहा कि महानाट्य जाणता राजा शिवाजी के आदर्शों को कलमबद्ध बाबा साहब पुरंदरे ने किया है। अध्यक्षता करते हुए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक आशीष गौतम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी केवल महाराष्ट्र के गौरव नहीं बल्कि संपूर्ण भारत की आस्था के केंद्र है। इस नाटक से प्राप्त आय से चिकित्सालय का निर्माण किया जायेगा।