सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता 2017 में रिलीज हुयी थी। फिल्म में दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। कथित तौर पर कहा जाता हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की नजदीकियां काफी बढ़ गयी थी। कृति से सुशांत के लिंकअप की खबरे मीडिया में आने लगी थी। कृति से सुशांत की नजदीकियों के कारण ही सुशांत और अंकिता लोखंडे का रिश्ता टूटा था। कुछ समय बाद सुशांत सिंह राजपूत और कृति के ब्रेकअप की खबरे भी आ गयी थी लेकिन दोनों को एक दोस्त के दौर पर कई बार साथ देखा गया। कृति सेनन सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में भी आयी थी। कृति को सुशांत की सुसाइड से काफा सदमा लगा हैं। सुशांत के साथ कृति ने काफी समय बिताया हैं। उस समय को याद करते हुए कृति ने एक बेहत इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। कृति का ये पोस्ट पढ़ कर आपकी आंखों में आंसू भी आ सकते हैं। पोस्ट को पढ़कर ऐसा लगता है कि दोनों के बीच काफी गहन रिश्ता था। कृति ने अपनी और सुशांत की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- सुश… मुझे पता था कि तुम्हारा शानदार दिमाग तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे बड़ा दुश्मन था। लेकिन ये जानकर मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में एक ऐसा पल आया जहां तुम्हें जीने से ज्यादा आसान मरना लगा। ”काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनकी मौजूदगी तुम्हें उन पलों से बाहर निकल पाती। काश तुमने उन लोगों को ये झटका नहीं दिया होता जो तुमसे बेहद प्यार करते हैं। काश तुम्हारे अंदर जो टूटा हुआ था उसे मैं जोड़ पाती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।” ”मैं इतनी सारी चीजों की कामना करती हूं… मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया है और दूसरे हिस्से में तुम हमेशा जिंदा रहोगे। मैंने तुम्हारी खुशियों के लिए दुआ मांगना कभी बंद नहीं किया था और ना ही कभी करूंगी।” आपको बता दें कि जब सुशांत को लोग इतना प्यार करते थे तो वह अकेले कैसे थे। आखिर उन्होंने क्यों मौत को गले लगा लिया। कहा जा रहा है कि वह 6 महीने से डिप्रेशन में थे तब उनके पास आखिर कोई क्यों नहीं था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री पर सवाल उठ रहे हैं।