लाबुशैन ने ग्लामोर्गन के साथ 2022 तक करार बढ़ाया


लंदन। आस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशैन ने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट क्लब ग्लामोर्गन के साथ अपने करार को 2022 तक के लिए बढ़ा दिया है। लाबुशैन ने पहले काउंटी के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन कोविड़-19 के कारण काउंटी सीजन टाल दिया गया और ऐसी स्थिति में फैसला लिया गया है कि वह 2020 सीजन के लिए वेल्स नहीं आएंगे।

क्लब के साथ करार बढ़ाने पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “एक साल के लिए करार बढ़ाने का फैसला आसान था। मैं 2020 सीजन में ग्लामोर्गन नहीं जा रहा था। मेरा क्लब के साथ पहला साल काफी अच्छा रहा था और इसलिए मैं अगले कुछ साल के लिए क्लब के साथ करार कर खुश हूं।

2019 में लाबुशैन ने काउंटी चैम्यिनशिप के लिए 1114 रन बनाए थे जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 65 का रहा था। काउंटी के क्रिकेट निदेशक मार्क वैलेस ने कहा, “क्लब के साथ करार बढ़ाने में लाबुशैन ने कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई और यह उनके चरित्र के बारे में बताता है। वह क्रिकेट को प्यार करते हैं और उनका जोश काफी शानदार है। वह टीम में बेहतरीन ऊर्जा लेकर आते हैं।