वाराणसी। कई महीनों से लहरतारा से लेकर भिखारीपुर तक सड़क के किनारे नाला निर्माण के लिए सड़क खोदकर छोड़ दिया गया, जिससे कारण सड़क के किनारे स्थित छोटे -छोटे दुकानदारों का रोजगार ठप हो गया हैं। फास्ट फूड के दुकानदार मनीष गुप्ता निवासी मंडुआडीह ने बताया कि उनके दुकान के सामने नौ महीने से नाला बनाने के लिए सड़क खोद दिया गया हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नही हुआ। दुकान पर आने वाले ग्राहक रोज गिर कर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय दुकानदार रामधनी भारतीय,गणेश गुप्ता,शिवधनी कुमार,तालिब,मनोज कुमार ने इसकी शिकायत रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल से किया जिस पर विधायक ने एक्सईएन के.के.सिंह को फोन कर जल्द से जल्द समस्या को दूर करने को कहा और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।