ललितेश का कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा


वाराणसी (काशीवार्ता)। मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने औरंगाबाद स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से कही। कहा कि मेरे परिवार का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ सौ साल से ज्यादा का सम्बन्ध रहा है। कहा कि मेरे भीतर किसी के प्रति ना कोई दुर्भावना नहीं है लेकिन बहुत तकलीफ होती है कि मैं कांग्रेस के हजारों समर्पित कार्यकतार्ओं को नजर अंदाज होते हुए देखता हूँ। पार्टी के बुरे वक्त में साथ देने वाले कैडर नजर अंदाज किए जा रहे हों वहां सांसद, विधायक या नेता बने रहने की गवाही मेरा जमीर नहीं दे रहा है। ललितेश ने कहा कि यह कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं है, बल्कि एक वृहद परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय है। मैं अपने लोगों की आकांक्षाओं और उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने में अक्षम महसूस कर रहा था। इसलिए मैंने अपना अलग रास्ता बनाने का निर्णय लिया है। मेरे बारे में तमाम अफवाहें फैलाई जा रही है जिनका मैं खंडन करता हूं। भविष्य के बारे में अभी मैंने कोई फैसला नहीं लिया है और मैं अपने साथियों के साथ बैठकर उनसे विचार विमर्श करके आगे का निर्णय लूंगा। कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी बढ़ी है। 2022 के चुनाव में जनता स्वयं विकल्प के साथ नए नेतृत्व को चुन लेगी। अंत मे कहा कि मैंने कांग्रेस के अलावा किसी विचारधारा को न देखा है ना जाना है। हमारे अंदर कांग्रेस की विचारधारा है इसलिए सपा या भाजपा में जाने का प्रश्न ही नहीं उठता।