वन विभाग के वृहद पौधरोपण में स्कूल व सामाजिक संगठन का भी लेंगे सहयोग


(प्रदीप श्रीवास्तव)
सारनाथ/वाराणसी(काशीवार्ता)। पूरे प्रदेश में चल रहे बृहद वृक्षारोपण महाअभियान के क्रम में अकेले वाराणसी जनपद में 17 लाख 87 हजार पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में आज वाराणसी जिले के प्रभागीय वनाधिकारी अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया, इसे 27 सरकारी विभागों के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। इस अभियान में प्राइवेट संस्थानों जैसे स्कूलों सामाजिक संगठनों आदि का भी सहयोग लिया जाएगा। अब तक 14 लाख 20 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। बाकी जल्दी लगाये जायेंगे। काशीवार्ता से एक बातचीत में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया, इस अभियान में 3 लाख 70हजार पौधारोपण की जिम्मेदारी वन विभाग को मिली है। जिसमें 3लाख 50 हजार पौधे अब तक लगाए जा चुके हैं। शेष को हम समयावधि के अंदर ही लगा लेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, इन पौधों के रखरखाव के लिए विभागीय लोगों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उनकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। वे समय-समय पर जाकर मौके का निरीक्षण करते रहेंगे। डीएफओ ने आम जनता से आह्वान किया कि जनहित के इस कार्य वे अपनी सहभागिता जरुर करें। वे घरों, मुहल्लों, गांवों व कालोनियों में लगे पौधों की देखभाल करना न भूलें।
इन पौधों का रोपण
पौधरोपण अभियान के दौरान सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरूद, आम, सागौन एवं शीशम सहित 20 प्रजातियों के पौधे लगाए जायेंगे।