पिछले 24 घंटों में मिले कोरोना के 25467 नए केस, एक्टिव मामलों में भी बड़ी गिरावट


नई दिल्ली,  कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट दिखी है और नए केस 30 हजार से कम रिकॉ़र्ड किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 25467 नए केस मिले हैं, जबकि 354 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 39486 मरीज ठीक भी हुए हैं। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल केस 3,24,74,773 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,17,20,112 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसकी वजह से एक्टिव केस घटकर अब 3,19,551 बचे हैं। वहीं, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 58,89,97,805 डोज दी जा चुकी हैं, जिनमें से 63,85,298 डोज बीते 24 घंटों के अंदर दी गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल मामलों में से एक्टिव केस अब केवल 0.98 फीसदी ही हैं। वहीं, कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 97.68 फीसदी हो गया है।

अक्टूबर में आ सकती है महामारी की तीसरी लहर

आपको बता दें कि कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच महामारी की तीसरी लहर को लेकर भी एक नई रिपोर्ट सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतगर्त बनी विशेषज्ञों की एक कमेटी ने पीएमओ को सौंपी अपनी रिपोर्ट में सितंबर से अक्टूबर के बीच देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताई है। इस पैनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि तीसरी लहर में हर रोज संक्रमण के 4 से 5 लाख नए केस सामने आ सकते हैं और अक्टूबर में यह लहर अपने पीक पर होगी। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में बच्चों को लेकर चिंता जताई गई है।