चार साल से अधिक के इंतजार के बाद शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट शुरू हुआ. भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच का शुक्रवार को आगाज हुआ. इस मैदान पर इससे पहले इन्हीं दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था.
चेन्नई में पिछली बार भारत ने इंग्लैंड का सामना कर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दिसंबर 2016 में खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 477 रन बनाए थे. और इसके बाद भारतीय टीम जब उतरी तो 759/7d का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर रहा.
चार साल पहले खेला गया वह चेन्नई टेस्ट करुण नायर के लिए यादगार साबित हुआ. उन्होंने तिहरा शतक ( 303 रन) जड़ दिया था, जबकि केएल राहुल ने 199 रन बनाए थे. भारत ने वह टेस्ट मैच पारी और 75 रनों से जीतकर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का 4-0 से सफाया किया था. रवींद्र जडेजा की फिरकी के आगे इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में 207 रनों पर सिमट गई थी. तब जडेजा ने 48 रन देकर 7 विकेट निकाले थे.
चेन्नई के चेपॉक पर टीम इंडिया का यह 33वां टेस्ट मैच है. इस मैदान पर भारत ने अब तक 14 टेस्ट जीते हैं, जिबकि 6 में उसे हार मिली है. 11 टेस्ट ड्रॉ रहे और एक टेस्ट टाई पर खत्म हुआ. इंग्लैंड की टीम यहां अपने 10वें टेस्ट में उतरी है. उसने यहां 3 टेस्ट मैच जीते हैं और 5 गंवाए है. एक टेस्ट ड्रॉ रहा.