गाजीपुर (काशीवार्ता)। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से शनिवार को जनपद की सातों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्रों में एक एक तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराएं।
समाधान दिवस में मुख्य तहसील दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की उपस्थिति में हुआ। जिसमें 135 शिकायत पत्र प्राप्त हुए और मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। जनसमस्याओं के समाधान एवं प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सातों तहसीलों में समाधान दिवस में कुल 524 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 18 शिकायत पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील जखनियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 115 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया। सदर तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 71 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 4 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 38 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 1 शिकायत पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 69 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 2 का निस्तारण किया गया। मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 54 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया।
कासिमाबाद में तहसीलदार की अध्यक्षता में 42 शिकायत पत्र में 1 आवेदन पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण का निर्देश देते हुए समस्त लेखपालों को अपने-अपने हल्के से प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक-एक तालाब एंव चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरगोविन्द सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, बाल गोविन्द आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधेड़ का मिला शव
सादात/गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक के निकट रविवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया। ग्रामीणों ने स्टेशन प्रशासन को इसकी सूचना दी, जिसके बाद औड़िहार से आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। जीआरपी और सिविल पुलिस के सीमा विवाद में घंटों मौके पर ही पड़े रहने के बाद शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्टेशन के आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक स्टेशन प्लेटफार्म पर रहकर भीख मांगता था।