लिटिल फ्लावर हाउस में मना हिंदी दिवस


xवाराणसी। लिटिल फ्लावर हाउस ककरमत्ता शाखा में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्रीमती इंदु गुलाटी एवं समन्वयक वंदना मेहरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस दौरान दसवीं की छात्रा तान्या सिंह, छठवीं के छात्र अनिमेष पांडे तथा 9वीं की छात्रा जान्हवी सिंह ने हिंदी में भाषण व कविता संग्रह प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य बच्चों ने हिंदी में नुक्कड़ नाटक तथा अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर हिंदी के वर्चस्व को कायम किया।