वाराणसी (काशीवार्ता)। लिटिल फ्लावर हाऊस के ककरमत्ता प्रांगण में मेरी माटी मेरा देश के तहत पंचप्राण सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गय। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पी. नाग पूर्व कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रहे। उन्होंने अमृत महोत्सव के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम छात्र-छात्राओं व अध्यापकों की उपस्थिति में प्रात: वंदन कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय के निदेशक नलिन गुलाटी, प्रधानाचार्य इंदु गुलाटी, सह निदेशक अदिति गुलाटी एवं समस्त शाखाओं के प्रभारी और परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रोफेसर पी. नाग ने पंचप्राण सामूहिक शपथ ग्रहण के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं अध्यापक गणों को शपथ ग्रहण भी कराया। इस अवसर पर स्वच्छता संसद काशी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने भी इस प्रकरण पर विचार व्यक्त किया।