आईवेन के तहत खुलेंगी लोहटिया की दुकानें


वाराणसी (काशीवार्ता)। लोहे से बनी वस्तुओं का मुख्य बाजार लोहटिया मंडी की दुकानें आॅड-ईवेन की व्यवस्था के तहत खोले जाने की तैयारी हो रही है। इस मंडी में आज डीएम के निर्देश पर दुकानों को दो केटेगरी में बांटकर मार्किंग का कार्य शुरु हुआ। सरकारीकर्मी आज ए व बी श्रेणी की अलग-अलग दुकानों पर मार्किंग करते देखे गये। लोहटिया व्यापार मंडल से जुडेÞ पदाधिकारी के अनुसार दुकानें खोलने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई गयी थी। इसके तहत आज मार्किंग कर सप्ताह में 3 दिन ए श्रेणी व 3 दिन बी श्रेणी की दुकानें खोलने की अनुमति मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों को कल से खोलने की कवायद शुरु हो गयी है। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ए श्रेणी की दुकानें सोमवार बुधवार व शुक्रवार को खुलेंगी जबकि बी श्रेणी की दुकानों को मंगलवार गुरुवार और शनिवार को खोला जा सकेगा।