पिंडरा में लव-जिहाद का मामला उजागर


वाराणसी(काशीवार्ता)। फूलपुर थानांतर्गत पिंडरा क्षेत्र में आज एक बार फिर लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। इसकी जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं। मजे की बात तो यह है कि सरकार की लाख कोशिश के बावजूद इस तरह के मामले रुक नहीं रहे हैं। प्रदेश में जगह जगह से लव जिहाद की खबरें आ रही है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनकी मौजूदगी में ये मामला सामने आने से जिला प्रशासन के होश फाख्ता हैं। बताया जाता है कि पिंडरा निवासी कबाड़ व्यवसायी प्रदीप गुप्ता ने फूलपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि यहीं के फर्नीचर कारीगर शाकिब उसकी पत्नी अनिता गुप्ता व पुत्र आदित्य गुप्ता (06 वर्ष) को चार दिन पहले बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। तब से आज तक उसका कोई अता-पता नहीं है। खोजबीन चल ही रही थी कि तभी बीते गुरुवार को सायं चार बजे आरोपी ने एक अज्ञात नम्बर से फोन कर धमकी दी कि तुम्हारी पत्नी व बच्चे को मैंने अपने साथ रखा है। इनका धर्मांतरण कराकर इन्हें मुस्लिम बनाउंगा। उसने धमकी भरे लहजे में आगे कहा, यदि तुम अपनी खैरियत चाहते हो तो पुलिस से शिकायत मत करना वरना तुम्हारी पत्नी व बच्चे की हत्या कर तुम्हारा भी सफाया कर दूंगा। उसने यह भी कहा, तुम्हें योगी और मोदी भी नहीं बचा पाएंगे। बावजूद इसके प्रदीप शुक्रवार को हिंदूवादी नेता गौरीश सिंह से मिला और अपनी व्यथा सुनायी। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ गौरीश उसे लेकर फूलपुर थाने पहुंच शिकायत पत्र दिया।