नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक जताया है। चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनका किडनी भी फेल हो गया था और बाद में मल्टी ऑर्गन फेलियर की बात डॉक्टर्स ने बताई।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर चौहान के निधन पर शोक जताया और क्रिकेट से राजनीति तक में उनके शानदार सफर को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक उद्यमी राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में सार्वजनिक सेवा और भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’Dailyhunt