जादूगर सिकंदर ने किया जादूगरों को सम्मानित


वाराणसी(काशीवार्ता)। भारत के महानतम जादूगर सिकंदर ने अपने जादुई मंच पर बनारस के स्थानीय जादूगरों को सम्मानित किया। विशेष कार्यक्रम के दौरान जादूगर सिकंदर ने कहा कि स्थानीय जादूगरों का काफी सहयोग मिला। उन्होंने सभी जादूगरों को पुष्पमाला, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शो के मीडिया प्रभारी अतुल जोशी ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले स्थानीय जादूगरों के द्वारा जादूगर सिकंदर को 101 किलो का पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया था। गौरतलब हो कि सिकंदर का जादुई शो शहर के कबीर चौरा रोड स्थित नागरी नाटक मंडली में 29 अप्रैल से काफी भीड़भाड़ के साथ चल रहा है और इसकी समापन तिथि 12 जून रविवार को है। श्री जोशी ने यह भी बताया कि जादूगर सिकंदर ने काशी में ऐसी धूम मचा दी कि देखते ही देखते कई जादुई मंचीय रिकार्ड टूट गए। बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में धूम मचाने के बाद और कानपुर जाने से पहले जादूगर सिकंदर मात्र 17 दिनों के लिए मिर्जापुर स्थित राजमंदिर सिनेमा हॉल में 17 जून से 3 जुलाई तक जादू का जलवा बिखेरेंगे।