वाराणसी(काशीवार्ता)। हनुमान जन्मोत्सव का पावन पर्व आज वाराणसी में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पवनसुत की भक्ति में आकंठ डूबी शिव की नगरी काशी में शनिवार सुबह श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई। शिव के अवतार महाबली हनुमान के जन्मोत्सव पर चारों ओर जय हनुमान ज्ञान गुणसागर, जय कपिश तिहुं लोक उजागर… की गूंज मंदिरों के साथ गलियों और चौराहों पर भी गूंज रही है। केसरिया रंग में रंगी काशी के हनुमान मंदिरों में भोर की आरती के बाद से ही लंबी कतारें लग गईं। संकट मोचन मंदिर, बनकटी हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में बजरंगी बली के दर्शन-पूजन के लिए लोग जुटे हैं। संकट मोचन मंदिर में अनवरत कतार लगी है। दर्शन-पूजन के साथ ही हनुमान चालीस का पाठ भी हो रहा है। सुबह से देर रात तक दर्शन-पूजन का क्रम चलता रहेगा। अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हनुमान जन्मोत्सव पर धर्मसंघ से श्री हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई। इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ मधु अग्रवाल, डॉ अजय, अर्चना अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं कई अन्य जगहों पर प्रभारफेरी, झांकी और पताका यात्रा निकाली गई है। संकटमोचन मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के 10 दिवसीय आयोजन की शुरूआत आज से हो गई।आयोजन का शुभारंभ शनिवार को प्रात: छह बजे से श्री हनुमत पूजन-अर्चन से आरंभ हो गया। सात बजे से श्रीरामचरित मानस का पाठ आरंभ हुआ जो रविवार तक चलेगा। इस दौरान हनुमान जी का बैठकी शृंगार होगा। शहर से ध्वजा यात्राओं का आयोजन किया गया है। पहली ध्वजा यात्रा सुबह और दूसरी रात में मंदिर पहुंचेगी। रात्रि पर्यंत मंदिर में रामचरित मानस का अखंड पाठ होगा। 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय रामायण सम्मेलन आयोजित किया गया है।