महाबीरी झंडा जुलूस में उमड़ा आस्था का सैलाब


अनपरा(सोनभद्र)। बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य में मंगलवार को अनपरा परिक्षेत्र में निकले पूर्वांचल के सबसे बड़े महावीरी झंडा जुलूस में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा । महावीरी जुलूस में तरह-तरह की स्थिर एवं चलायमान झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। उड़ते गुलाल के बीच सेज केसरिया बाना पर जनसमूह ने जय श्रीराम और जय भवानी का उद्घोष किया तो पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। युवाओं की टोली जगह-जगह शौर्य का प्रदर्शन करती रही। सुबह 11 : 30 बजे अनपरा बाजार के सोनारी गली स्थित दुर्गा मंदिर से जब शोभा यात्रा निकली तो आगे-आगे महावीरी झंडा, पीछे-पीछे झांकियां और जनसैलाब सड़क पर उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे जुलूस आगे बढ़ता गया श्रद्धालुओं के साथ कारवां आगे बढ़ता रहा। एक-एक झांकी के साथ थिरकता जनसमूह हर्ष में डूबा रहा। छतों, बारजों पर मौजूद महिलाएं पुष्पवर्षा करती रहीं। बच्चे, युवा, वृद्ध, महिलाएं सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।
महावीरी झंडा उत्सव में हिंदू के साथ साथ मुसलिम समुदाय के लोगों ने भी खूब सेवाभाव का जज्बा दिखाया। मुसलिम समाज ने भी जगह-जगह सेवा स्टाल लगाकर सामाजिक सौहार्द की मिशाल पेश की।अनपरा बाजार के बाद, महावीरी चौक, डीह बाबा मंदिर, अनपरा परियोजना कालोनी, , काशी मोड़, औड़ी मोड़, ककरी, रेणुसागर होते हुए जुलूस देर शाम को अनपरा गांव स्थित राम मंदिर पहुंचा जहाँ महावीरी झंडा स्थापित करने के बाद, सभी लोग अनपरा बाजार दुर्गा मंदिर पहुंचे, जहां देर रात तक रंगोत्सव खेली गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात रही।
अधिकारी और जवान मुस्तैद रहे।