वाराणसी(काशीवार्ता)। नूतन बालक गणेशोत्सव समाज सेवा मंडल 31 से 6 सितंबर तक 114 वां सप्तदिवसीय महोत्सव आॅनलाइन मनायेगा। प्रथम दिन प्रात: 8 बजे गणेशोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जायेगा जिसकी अध्यक्षता महापौर मृदुला जायसवाल करेंगी। मुख्य अतिथि ललित कुमार लालवानी व विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम के पूर्व भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थानीय दूधविनायक से ‘गजानना ला नेऊ घरी’ इस परंपरागत पद्य के साथ पालकी में उत्सव स्थल पर लाया जायेगा। श्री मूर्ति की स्थापना वेदमूर्ति वीरेश्वर नारायण दातार व पंडित हेमंत जोशी के आचायर्त्व में उत्सव मंत्री अद्वितीय वीरेश्वर दातार व उत्सव अध्यक्ष गजानन जयराम जोशी करेंगे। तत्पश्चात सहस्रनामार्चन (दूर्वा) से किया जाएगा । सायं 6 बजे काशी में उपलब्ध शाखाओं के वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा वसंत पूजा (वेदघोष) का कार्यक्रम होगा तथा सायं 7.30 बजे हरि भक्त परायण विजय कृष्ण भागवत का नारदीय हरिकीर्तन होगा। उनके साथ हारमोनियम पर रामचन्द्र कृष्ण भागवत व तबले पर पुष्कर पुंडलिक भागवत संगत करेंगें। वहीं आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन में मुंबई के लालबाग के राजा की तर्ज पर विघ्नहर्ता की प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जायेगी। आयोजक संस्था काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष सुहास पाटिल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त से 4 सितंबर तक पांच दिनी उतसव का आयोजन किया गया है। इस दौरा चित्रकला प्रतियोगिता, शिव चरित्र नाट्य मंचन छत्रपति शिवाजी सम्मान समारोह का आयोजन होगा। अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकालकर विसर्जन होगा। इसी प्रकार रामघाट स्थित सांग्वेद विद्यालय लोकमान्य सार्वजनिक गणेशोत्सव, गायघाट स्थित काशी विद्यामंदिर में काशी विश्वनााि गणपति महोत्सव, मानसरोवर स्थित श्री राम तारक आंध्र आश्रम, गढ़वासी टोला स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में विधि विधान से गणेश महोत्सव आयोजित है।
योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन 4 सितंबर को
वाराणसी। उप्र योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन की वाराणसी इकाई डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन वामसी के तत्वावधान में स्थानीय संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल, शिवपुर में आगामी 4 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया है जिसमें चयनित योगासन खिलाड़ी राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।