महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधिवत माँ गंगा का पूजन कर आकाशदीप दान किया


वाराणसी

आज दिनांक 31 अक्टूबर को सायंकाल पतित पावनी माँ गंगा के तक पर अहिल्याबाई घाट पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विभिन्न कामनाओ को लेकर विधिवत माँ गंगा का पूजन कर आकाशदीप दान किया

महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में वर्ष पर्यंत मस शहीद हुए सेना के जवान, कोविड 19 के योद्धा, कोरोना ग्रसितो के स्वास्थ लाभ,लॉकडाउन के दौरान मिलो तक पदयात्रा के जरिये अपने घर गंतव्य तक पहुँचने में शहीद हुए लोग की आत्मा की शांति व जगत कल्याण सुख शान्तु भारतवर्ष की उन्नति व कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा मिले इन्ही कामनाओ आकाश दिप दान कर कांग्रेसजनों ने प्रार्थना किया।

कार्यक्रम में माँ गंगा का पूजन कर प्रथम आकाश दिप प्रज्वलित कर प्रार्थना किये पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक मा0 श्री अजय राय जी

पूर्व मंत्री,पूर्व विधायक श्री अजय राय ने कहा की अनेक विभिन्नताओं के बावजूद हमारी अनेकता में एकता ही हमारी संस्कृति है।माँ गंगा के पावन तट पर बाबा विश्वनाथ के उदघोष से हम सब आकाश दिप के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश के जरिये ईश्वर से प्रार्थना करते है की देश मे सब कुछ कुशल मंगल रहे।काशी की सनातनी परम्परा बनी रहे,धर्म की रक्षा हो जगत का कल्याण हो। व इस समय आस्था, धर्म, संस्कृति, धार्मिक कार्यक्रमों पर आघात करने वाली यह तथाकथित हिन्दूवादी भाजपा सरकार को ईश्वर सतबुद्धि प्रदान करे क्योंकि आज काशी में धार्मिक परंपरा इस सरकार के वजह से खतरे में है।व कहा की काशी में वेद-शास्त्र,धर्माचार्य,धर्म,संस्कृत,तिलक,घोती चोटी सम्पूर्ण सनातन धर्म की इस सरकार द्वारा अवेलहना हो रहा है।गंगा जमुनी तहजीब खतरे में है ईश्वर सरकार को सतबुद्धि प्रदान करे।व हम सब आकाश दिप दान करके सर्व कल्याण की कामना करते है।

कार्यक्रम का संयोजन महानगर कोषाध्यक्ष श्री मनीष मोरोलिया जी ने किया

दीपदान कार्यक्रम में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक अजय राय,मनीष मोरोलिया,कन्हैया लाल त्रिपाठी,ओमप्रकाश ओझा,गणेशशंकर पाण्डेय,सुनील कपूर,तरंग सेठ,चंचल शर्मा,रंजीत तिवारी,प्रमोद वर्मा,पूनम कुंडू,विवेक यादव,तरंग सेठ,आकाश मल्होत्रा, मनोज शर्मा,महेंद्र शर्मा,बंटी, रविकांत शर्मा,शिवा मल्होत्रा,रोहित जैन,दिनेश शंकर दुबे,प्रभाकर दुबे आदि लोग रहे।।