मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए और 13 रोगियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 68,75,656 जबकि मृतकों की संख्या 1,41, 627 हो गई। महाराष्ट्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 1,73,238 है। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 40,925 मामले सामने आए थे और 20 रोगियों की मौत हुई थी। राज्य में शनिवार को लगभग 1,95,844 जांच की गईं। अब तक कुल7,03,42,173 जांच की जा चुकी हैं। 9,671 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 65,57,081 हो गई। संक्रमण से उबरने की दर 95.37 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 2.05 फीसद है। राज्य की राजधानी मुंबई में संक्रमण के 20,318 मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई।