नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12, 286 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 91 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई है।
वहीं भारत सरकार का कहना है कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के दैनिक केसों में लगाता वृद्धि देखने को मिल रही है। कोविड-19 के बढ़ते केसों को देखते हुए इन राज्यों को पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वायरस से किसी की मौत होने की खबर सामने नहीं आई है।
पूरे भारत में बीते 24 घंटे में पाये गए कोरोना के कुल मामलों में से 87 प्रतिशत मामले अकेले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात में ही पाए गए हैं। इस राज्यों में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। देश में पाए गए नए मामलों में से दो तिहाई मामले अकेले केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन दोनों राज्यों में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा सक्रिय केस हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण जो मौते हुई हैं उनमें से 87 फीसदी मौतें इन्हीं 6 राज्यों में हुई हैं।
आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में मौतों का आंकड़ा सर्वाधिक (62) है। वहीं, केरल (15) और पंजाब (7) मौतों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। सोमवार को देश में कोरोना के 15,510 नए केस सामने आए। इसके साथ-2 महाराष्ट्र में सोमवार को सर्वाधिक दैनिक मामले 8,293 पाए गए। इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने लोगों के कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन न किये जाने पर अधिकारियों को लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया है।
केंद्र सरकार भी इन राज्यों के लगातार संपर्क में बनी हुई है। इसके अलावा यदि देश में होने वाले टीकाकरण की बात करें तो अब तक 1 करोड़, 43 लाख, 1 हजार, दौ सौ छियासठ लोगों का अब तक टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें से 24 लाख, 56 हजार एक सौ इक्यानवे लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई हैं।