राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अकोला में मुकदमा दर्ज कराया गया था। गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावणभाठा मैदान में दो दिवसीय धर्म संसद का आयोजन हुआ था। इस दौरान हिंदू धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की थी।इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का भी बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने वाले खिलाफ में विधि सम्मत कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह से बातें करेगा, समाज में उत्तेजना फैलाने की कोशिश करेगा और यदि समाज में जहर घोलने की कोशिश करेगा तब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।