सोनभद्र। मतदान लोकतंत्र का उत्सव है। इसी से इसकी पहचान है। सभी मताधिकार का प्रयोग करें, ऐसा प्रयास किया जा रहा है। वही मतदाता जागरूकता को लेकर सोमवार को आयोजित गोष्ठी में शपथ दिलायी गई । राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर तरुण महिला केसरवानी क्लब द्वारा महिलाओं ने अभियान के तहत मतदाताओं से बात की गई। सभी वोट डालने के लिए मतदान तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पांच वर्ष के लिए सही और उपयुक्त विधायक का चयन करना जरूरी है। इसलिए लोकतंत्र के महापर्व में हम सब भागीदारी करेंगे। हर घर की महिलाएं आगे बढ़ कर मतदान करें । तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिला अध्यक्ष श्वेता केसरी ने बताया कि उचितप्रतिनिधि का चयन करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रही हूं। सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके प्रयास किए जा रहे हैं। केसरी ने सपथ लेकर बताया कि महिलाओं व घरो में आई बहुओ के साथ युवा मतदाता वार्ड के सभी नागरिकों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक कर रहा हैं। मतदान के दिन इस दौरान शालू केसरी , पूजा केसरी , बिना केसरी, नेहा केसरी ,किरण केसरी ,श्वेता सोनी,मुनमुन केसरी, पूजा, सौम्या केसरी,भगवंती सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद रहे।