मल्हनी विधायक लकी यादव ‘हाउस अरेस्ट’ किसान यात्रा मे शामिल होने से रोके गये


जौनपुर:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में किसान जागरण यात्रा का आयोजन था.

आयोजन मल्हनी मे शामिल बिख बक्शा, सिकरारा, सिरकोनी और करंजकला में पूर्व निर्धारित था लेकिन प्रशासन पहले से ही यात्रा न निकलने की तैयारी में था .और विधायक मल्हनी लकी यादव को मुख्यालय स्थित आवास ओम रैन बसेरा मे ही नजरबंद कर दिया है.

सपाइयों का धर पकड जारी है इससे सपाइयों मे भारी आक्रोश है लकी यादव सपा के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व मंत्री 7 बार सपा विधायक रहे 2 बार के सांसद स्मृति शेष पारसनाथ यादव के पुत्र है जो उनकी सीट मल्हनी से विधानसभा के लिए हुये उपचुनाव मे निर्वाचित हुये है.