ममता राय ने पहलवानों का बढ़ाया मनोबल


वाराणसी(काशीवार्ता)। जिले के बड़ागांव क्षेत्र स्थित ग्रामसभा पतेर मे रविवार को अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र एवं शादी घर की ब्रांड एंबेसडर तथा फेमस एक्ट्रेस ममता राय रही।
उन्होंने कहा, उन्हें आज बड़ी प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है, मुझे पहले पता नहीं था कुश्ती कैसे होती है। यहां आने के बाद मैंने इसकी बारीकियों को समझा। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी जब दूसरे को पटकनी देने की कोशिश करता है तो दूसरे खिलाड़ी को लड़ने की दृढ़ इच्छा शक्ति प्राप्त होती है। यही जीवन का मूल मंत्र है। जिंदगी में हार नहीं मानना चाहिए। ममता राय ने इस अवसर पर उपहार स्वरूप 51000 की राशि एवं चांदी की थाली भेंट की। यहाँ बजरंगी दास पहलवान की अयोध्या टीम को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधान एवं भट्ठा मालिक अवधेश सिंह, आयोजक धीरज सिंह व सत्यम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।