पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं. ममता को अभी कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा है. बीते दिन से ही ममता बनर्जी को देखने वालों का तांता लगा है और कई नेता उनका हाल-चाल जान रहे हैं.
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता समिक भट्टाचार्य, तथागत रॉय भी ममता बनर्जी से मुलाकात करने SSKM अस्पताल पहुंचे. हालांकि, बीजेपी नेताओं की ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं हो पाए. तथागत रॉय का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें मिलने से मना किया था, लेकिन हमें उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे दी हैं.
बता दें कि बीते दिन भाजपा सांसद स्वप्न दास गुप्ता ने भी ममता के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया था. बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी भी अस्पताल पहुंच ममता बनर्जी का हालचाल जानेंगी.
कई पार्टी के नेताओं ने की हमले की निंदा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की है, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में एक्शन लेगा. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस हमले की निंदा की और भाजपा पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसी तरह के हमले करके ये आगे बढ़ना चाहते हैं. यह मेरे घर में भी घुस गए थे, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ करके आए हैं. तोड़फोड़ करना, मार पिटाई करना लोगों की हत्या कराना इनके चरित्र में है. यह भारतीय जनता पार्टी है या भारतीय झूठ पार्टी… उस पर क्या यकीन करें.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी और टीएमसी का दावा है कि नंदीग्राम में कुछ लोगों ने उनपर हमला किया है, इसी दौरान ममता बनर्जी का पैर दबाने की कोशिश की गई. जिस दौरान ममता का पैर उनकी गाड़ी से टकरा गया और उन्हें चोट आई है. हालांकि, दूसरी ओर भाजपा इस पूरे घटनाक्रम को ममता बनर्जी का ड्रामा करार दे रही है.
अभिषेक ने भी की ममता से मुलाकात, समर्थक कर रहे हैं हवन
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी भी गुरुवार सुबह कोलकाता के SSKM अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. बीते दिन भी हादसे के तुरंत बाद अभिषेक बनर्जी अस्पताल में मौजूद थे.
दूसरी ओर ममता बनर्जी के समर्थकों में भारी रोष है. बुधवार रात को और गुरुवार सुबह भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और आरोपियों पर एक्शन की मांग की.
वहीं, बिधाननगर में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. यहां ममता बनर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है. बता दें कि अस्पताल के मुताबिक, ममता बनर्जी को अगले 48 घंटे में छुट्टी मिल सकती है. ममता के घायल होने के कारण टीएमसी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम भी टाल दिया है.