(कार्यालय प्रतिनिधि)
वाराणसी (काशीवार्ता)। अप्रैल के बाद छावनी क्षेत्र बदला-बदला नजर आयेगा। छावनी बोर्ड ने क्षेत्र के विकास का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत क्षेत्र की कई सड़कों को चौड़ाकर उस पर पाथवे बनाया जायेगा। छावनी बोर्ड के सीईओ अभिमन्यु सिंह ने ‘काशीवार्ता’ को दिये गये एक साक्षात्कार में छावनी क्षेत्र के विकास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष में कई योजनाएं प्रस्तावित हैं। करियप्पा मार्ग व मिन्ट हाउस- इंडिया होटल मार्ग को चौड़ाकर किनारे पाथवे बनाया जायेगा। इसके अलावा मिंट हाउस से डाक बंगला जाने वाली सड़क पर डिवाइडर बनाने का भी प्रस्ताव है। क्षेत्र में दो स्थानों पर मल्टी लेबल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है। लाल गिरजा के पास टूरिस्ट बसों की पार्किंग बनायी जायेगी। इसी प्रकार नेहरु पार्क के पास कार मल्टी लेवल पार्किंग का प्रस्ताव है। चूंकि इन दोनों प्रोजेक्ट में काफी धन की आवश्यकता होगी, अत: इस संबंध में रक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा जायेगा।