परिचालन सुगमता के लिए कई ट्रेनें की गईं रद्द


वाराणसी(काशीवार्ता)। परिचालनिक सुगमता बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल के किऔल रेलवे स्टेशन पर नान-इंटरलॉक कार्य किया जाएगा। इस कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त करने के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया। पूर्वोत्त्तर रेलवे वाराणसी के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए यात्रियों को होने वाली असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है।


निरस्तीकरण: 18 मार्च से 02 अप्रैल तक गाड़ी संख्या-13105 सियालदह-बलिया दैनिक एक्सप्रेस पूर्णत: निरस्त रहेगी। 19 मार्च से 03 अप्रैल तक गाड़ी संख्या-13106 बलिया-सियालदह दैनिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 23 मार्च एवं 30 को गाड़ी संख्या-13137 कोलकाता आजमगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
4 मार्च एवं 31 मार्च को गाड़ी संख्या-13138 आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक निरस्त रहेगी। 20 व 27 मार्च को गाड़ी संख्या-13507 आसनसोल-गोरखपुर साप्ताहिक निरस्त रहेगी। 21 व 28 मार्च गाड़ी संख्या-13508 गोरखपुर-आसन सोल साप्ताहिक निरस्त रहेगी। 17, 24 व 31 मार्च मंगलवार को आसनसोल से चलने वाली गाड़ी संख्या-13509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन): 18 मार्च से 02 अप्रैल तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आसनसोल-प्रधानखूंटा-गया-पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर के रास्ते चलेगी।