गाजीपुर (काशीवार्ता)। नोनहरा थाना क्षेत्र के पकवाइनार के शक्करपुर गांव में एक सिरफिरे प्रेमी ने शादी से इंकार करने पर कथित प्रेमिका पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। उसकी सनक यही नहीं रूकी और वह सीधे थाने आया और उसने प्रेमिका की हत्या की वजह भी बताई। पुलिस मामले को सुनकर हैरान है। युवती के परिजनों में घटना से कोहराम मचा हुआ है। एसपी रामबदन सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
सोमवार की देर शाम 7.30 बजे आरोपी युवक अभिषेक यादव चैकी अटवा मोड़ थाना नोनहरा पर पहुंचा और उसने चैकी इंचार्ज से कहा कि मैं एक लड़की को चाहता था, लेकिन उसने शादी से मना कर दिया। मेरे लाख समझाने के बावजूद भी वह नहीं मानी। हम दोनों का लगभग 4 वर्ष से भी ज्यादा समय से आपस में प्रेम था। मैंने आज उससे आखिरी बार कहा कि चलो भाग चलते हैं। इसके बाद भी वह नहीं मानीं। फिर कहा कि तुम अगर मेरी नहीं होगी तो किसी की होने नहीं दूंगा। इसके बाद चाकू से तबाड़तोड़ हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक नोनहरा थाना क्षेत्र के पकवाइनार के शक्करपुर गांव में प्रेमी ने प्रेमिका देर शाम लगभग 7 बजे फोन के माध्यम से मिलने के लिए खेत में बुलाया और प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक 7.30 बजे स्वयं चैकी अटवा मोड़ पर हाजिर हो गया। इस वारदात से सनसनी फैल गई। एसपी रामबदन सिंह ने मौका मुआयना किया। किसी तरह का कोई विवाद न हो इसको देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। इस सूचना पर नोनहरा पुलिस उस लड़के को लेकर मौके पर गई, फिर युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ने पूछताछ करने पर अपना नाम अभिषेक यादव पुत्र कैलाश यादव पकइनार गांव बताया। युवती के परिवार के लोग इसी नवरात्र में उसकी शादी तय करना चाहते थे।