लोकप्रिय गायिका और इंटरनेट की सेंसेशन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी सुरीली आवाज और क्यूट सेल्फी वीडियोज के साथ फैंस का दिल जीत रही हैं. नेहा कक्कड़ एक कमाल की पार्श्व गायिका भी हैं. उनकी मनमोहक मुस्कान इंटरनेट पर वायरल हो रहे कई वीडियो का कारण है. इस बीच ये खबरें सामने आ रही हैं कि नेहा कक्कड़ शादी करने जा रही हैं. नेहा की शादी को लेकर काफी अफवाहें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
इन दिनों, नेहा के प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि वह राइजिंग स्टार के प्रतियोगी रोहनप्रीत सिंह के साथ जल्द ही शादी कर सकती हैं. दरअसल, नेहा ने हाल ही में एक पंजाबी गाने के बोल अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किए थे. इस गाने के बोल थे- “आजा चल व्याह करवाइये लॉकडाउन विच कट हॉन खारचे”. जिसका मतलब था (लॉकडाउन में शादी कर लें, हम महामारी के कारण कम खर्च उठाएंगे.)
रोहनप्रीत और नेहा का वीडियो वायरल
इस पोस्ट में ही नहीं, एक और वीडियो में रोहनप्रीत, नेहा की उंगली में अंगूठी डालता हुआ दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो भी इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. यह सब देख कर नेहा के प्रशंसकों को लगता है कि वह जल्द ही शादी करने वाली हैं. हालांकि, नेहा ने इसके बारे में अभी तक बात का कोई खुलासा नहीं किया है.
वहीं, इस बीच इन अफवाहों को ख़ारिज करते हुए, रोहनप्रीत के मैनेजर ने एक मीडिया पोर्टल को बताया, “हां, हमने भी इस तरह की बातचीत सुनी है, लेकिन दोनों ने एक साथ काम किया और इसीलिए शायद उनका नाम जोड़ा गया है. रोहनप्रीत का फ़िलहाल शादी करने की कोई इरादा नहीं है.”
अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा को भी हुआ कोरोना, 14 दिनों के लिए क्वारंटीन हुए एक्टर
हालांकि, उसी मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य सूत्र ने कहा, “शादी इस महीने के अंत तक दिल्ली में होने की संभावना है. महामारी के कारण कम तामझाम के साथ यह शादी होगी.” नेहा की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई कमेंट नहीं आया है. इसलिए जब तक नेहा की तरफ से कोई आधिकारिक बात सामने आती, तब तक कुछ कह पाना संभव नहीं है.