बड़ी संख्या में दर्शानार्थियों ने प्रदान की नेत्रदान की सहमति


वाराणसी(काशीवार्ता)। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित नेत्रदान शिविर के दौरान परमहंस अड़गड़ानंद जी महाराज की प्रेरणा से बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों ने नेत्रदान हेतु अपनी सहमति प्रदान की। बताते चले कि गुरूपूर्णिमा पर अड़गड़ानंद जी महाराज के शक्तेशगढ़ स्थित आश्रम में नेत्रोदय आई सिटी, चंद्रा आई केयर आई बैंक व लायंस आई बैंक के तत्वावधान में नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान नेत्रोदय आई सिटी के निदेशक डॉ. अभिषेक चंद्रा ने बताया कि देश में लगभग 30 लाख लोगों को कार्निया की आवश्यकता है। शिविर के आयोजक श्रीमती मधुबाला अग्रवाल, डॉ. अनुराग टंडन एवं डॉ. चंद्रशेखर रहे। मधुबाला अग्रवाल ने बताया कि यह प्रक्रिया नि:शुल्क है। नेत्र बैंक की टीम मृतक के घर पहुंच कर नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करती है। शिविर में 50 हजार संकल्प पत्र वितरित किए गए।