वाराणसी (काशीवार्ता)। पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग ने ‘ए’ निगेटिव ब्लड ग्रुप की गर्भवती का जटिल प्रसव कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संदीप चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी ने गत वर्ष जुलाई माह में नवनिर्मित 50 बेड के एमसीएच विंग का आॅनलाइन उद्घाटन किया था। एमसीएच विंग का उद्देश्य बच्चों और प्रसूताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु-दर को कम किया जा सके। अस्पताल में सभी सुविधायें नि:शुल्क दी जाती हैं। एमसीएच विंग को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया जायेगा। एमसीएच विंग की प्रभारी डॉ.प्रीति यादव ने बताया कि हुकुलगंज की रहने वाली ऊषा सोनकर को गत तीन अप्रैल को प्रसव पीड़ा के चलते यहां भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि वह ‘ए’ निगेटिव ब्लड ग्रुप की है। ऐसे में आपरेशन से उसका प्रसव कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। आपरेशन के दौरान रक्त की जरूरत पड़ने पर परेशानी होती। लिहाजा उक्त गुु्रप का ब्लड प्रबंध कर उसका जटिल आपरेशन किया गया। अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बताया कि मार्च माह में एक मरीज के गर्भाशय में शिष्ट होने की जानकारी होने पर उसका आॅपरेशन कर गर्भाशय से सिस्ट निकाला गया। एमसीएच विंग में एब्डॉमिनल हिस्टेरेक्टॉमी का भी आपरेशन किया जा रहा है।