गाजीपुर(काशीवार्ता)।जिले के लिए खुशखबरी है। सीएम योगी के प्रस्ताव पर महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस दौरान प्रदेश के छह और मेडिकल कालेज का भी लोकापर्ण शामिल है। इसको लेकर जिला प्रशासन बेहद सक्रिय हो गया है। डीएम एमपी सिंह ने मेडिकल कालेज भवन का निरीक्षण करके जरूरी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि लोकापर्ण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके बाद कालेज के प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार सिंह ने तैयारियां तेज कर दी है। इस कार्यक्रम में 150 मेहमानों के बैठने का इंतजाम किया गया है।
जिलाधिकारी एमपी सिंह ने सोमवार को मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कालेज परिसर, डिसक्शन हाल, लेक्चर रूम, परीक्षा हाल का निरीक्षण किया। लेक्चर हाल में ही लोकार्पण के वर्चुअली कार्यक्रम को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए वहां आने वाले मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान लेक्चर रूम में सीलन लगी दीवारों को सही कराने तथा कांच की टूटी खिड़की के शीशे को बदलवाने, टाइल्स की सफाई के साथ अधूरे कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया। जिलाधिकारी ने कालेज के मेन गेट पर एलईडी बोर्ड पर कालेज का नाम अंकन कराते हुए लगवाने तथा गेट के सामने नालों, झाड़ियों की साफ-सफाई तथा सड़क किनारे लगाई गईं दुकानों को हटवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. हरगोविंद सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रधानाचार्य डा. राजेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी सिन्हा, अधिशासी अभियंता लोनिवि कार्यदायी संस्था एवं अन्य अधिकारीगण थे।