(अजीत सिंह)
गाजीपुर (काशीवार्ता)। नगर के बड़ीबाग स्थित एक होटल में शनिवार की शाम ओमेगा सेकी मोबिलिटी के साथ यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के प्रयास से 100 करोड़ के निवेश का करार किया गया। करार के बाद के बाद प्रेसवार्ता में संजय राय शेरपुरिया ने ऐलान किया कि अभी यह छोटा प्रयास है। अगले वर्ष निवेशकों का एक सम्मेलन होगा, जिसमें एक हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं जिले के दो सौ वर्ष पुराने गौरव को लौटाना चाहता हूं। यह व्यापार का बड़ा केंद्र हुआ करता था। उन्होंने कहा कि हर हाथ में काम हर जेब में दाम का नारा लेकर हम अपनी मातृभूमि पर विकास एवं रोजगार लेकर आए हैं।
इस दौरान जिले में रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए आटो मोबाइल सेक्टर में ओमेगा सेकी मोबिलिटी एवं यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से इलेक्ट्रिक व्हीकल उत्पादन केंद्र स्थापित होगा। इसको लेकर दोनों के बीच करार हुआ है। सौ करोड़ का निवेश होने से जिले में खुशी का माहौल है। यह करार ओमेगा सेकी के चेयरमैन उदय नारंग और यूथ रूरल एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन सीईओ सुनील कुमार सिंह के बीच हुआ। करार के बाद हरहर महादेव के नारे के साथ पूरा हाल गूंज गया। कहा गया कि दोनों मिलकर यहां पर इलेक्टिक थ्री व्हीलर बनाएंगे। इस व्हीकल की खास बात यह होगी कि तीस मिनट से लेकर तीन घंटे के बीच यह चार्ज होगी। साथ ही प्रति किलोमीटर पचास पैसे से एक रुपए खर्च आएगा। इस उत्पादन केंद्र के स्थापित होने से करीब पांच हजार युवाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। मुख्य अतिथि जमानियां की भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। यूथ रूरल एंटरप्रोन्योर फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल उत्पादन केंद्र के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा यहां देश में सबसे सस्ते दर पर थ्री व्हीलर आटो तैयार किया जाएगा। इस आटो में लिथियम आयन की बैट्री लगाई जाएगी। जो कम समय में चार्ज होगी। जब ग्रामीण इलाकों में यातायात के साधन बढ़ेंगे तो अवश्य जिला विकास करेगा। संजय राय शेरपुरिया पूरे जिले में 40 लाख पौधे रोपने के लिए एक अगस्त से रोडशो करेंगे। इस दौरान डीएम एमपी सिंह, एसपी डा. ओपी सिंह, ओमेगा सेकी के प्रबंध निदेशक डा. देव मुखर्जी, अंकित राय, डा. सतीश राय, गर्भजीत सिंह, रोटरी क्लब संजीव सिंह बंटी, पुल्लू सिंह, विकास सिंह सहित सैकड़ों लोग कोविड प्रोटोकाल के तहत मौजूद रहे। अंत में डा. देव मुखर्जी और सुनील सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।
बेरोजगारी खत्म करने का जज्बा रखते हैं संजय:डीएम
डीएम एमपी सिंह ने कहा कि यह निवेश जिले के विकास और रोजगार में मील का पत्थर साबित होगा। पहले यहां पर लोग आने से डरते थे। जब मैं आया था तो यहां पर सड़कें जर्जर था। निवेश का माहौल नहीं था। मगर आज सब कुछ संभव हो पा रहा है। शेरपुरिया का यह प्रयास सिर्फ सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल को संवारेगा। उन्होंने कहा कि आटो मोबाइल के क्षेत्र में गाजीपुर में सौ करोड़ का निवेश पहली बार हो रहा है। संजय राय शेरपुरिया के इस प्रयास से हम सभी खुश हैं।
गाजीपुर में निवेश का अच्छा माहौल:एसपी
एसपी डा. ओपी सिंह ने संजय राय शेरपुरिया का यह सौ करोड़ का निवेश पूरे देश के निवेशकों का ध्यान गाजीपुर में आकर्षित करने का कार्य किया है। उन्होंने कोरोना काल में जो कार्य किया है वह एक क्रांतिकारी कदम था। इस निवेश से बेरोजगारी समस्या काफी हद तक दूर होगी। हमारी पुलिसिंग जिले में कानून व्यवस्था बेहतर बनाकर रखे हुई हैं। आने वाले दिनों में निवेशकों की संख्या को आगे बढ़ाना है। उन्होंने हमारे जिले में भी कोरोना काल में एक हजार लोगों को मेडिकल उपलब्ध कराया। हमारे पुलिस विभाग की तरफ से उन्हें आभार और बधाई।
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हुआ संभव:शेरपुरिया
संजय राय शेरपुरिया ने कहा कि अब लहुरीकाशी के इंजीनियर बेटे को कमाने के लिए दिल्ली, मुंबई और गुजरात का रूख नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हम जिले में थ्री व्हीकल फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं। इससे किसी भी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होगा। हम लोग ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को कम करने को लेकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार देने के लिए दर्जनों की संख्या में फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी। हमारी मंशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा है उसे हर हाल में साकार किया जायेगा।
युवाओं के प्रेरणास्रोत:उदय नारंग
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के चेयरमैन उदय नारंग ने कहा कि गाजीपुर में हम संजय राय से प्रेरित होकर फैक्ट्री लगा रहे हैं, आने वाले दिनों में इसकी क्षमता और बढ़ेगी। यहां के लोगों में गजब की ऊर्जा है। इस उर्जा का उपयोग जिले को रोजगार मुहैया कराकर करेंगे। इस दौरान उनके बेटे निखिल राठौर भी जिले को संवारने में जुटे रहे।
संजय गाजीपुरिया होना चाहिए शेरपुरिया का नाम:सुनीता
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि संजय राय शेरपुरिया का यह प्रयास आने वाले दिनों में गाजीपुर को ग्रेटर गाजीपुर बना देगा। उनका नाम गाजीपुरिया होने चाहिए। संजय राय को जमानियां विधानसभा से जो भी सहयोग चाहिए, उसको हम उपलब्ध कराएंगे। इनके इस प्रयास ने जिले में नई आस जगा दिया है। इसलिए तो इन्हें हर सांस की आस कहने लगा है। उन्होंने कहा कि शेरपुरिया ने जिले की मिट्टी के लिए जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है।