संक्रमित व्यक्ति की मरणोपरान्त जलाकर अंत्येष्टि के लिये ज्ञापन


वाराणसी (काशीवार्ता)। कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जो संक्रमित लोगों से दूसरे में फैलता है। यह मानव जीवन व समाज के लिये प्राणघातक है। इसका संक्रमण रोकने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर प्रयासों में जुटी है। इस वायरस से भारत में यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो चाहे व किसी धर्म- सम्प्रदाय का हो, उसकी अत्येष्टि अग्नि में जलाकर की जानी चाहिए। इस आशय का पीएम व सीएम को सम्बोधित ज्ञापन हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने आज नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि डब्ल्यूएचओ के चिकित्सकों के अनुसार अधिक तापमान या अग्नि से जलकर कोरोना वायरस समाप्त हो सकता है। इसके चलते ही कोरोना की भयावहता झेल रहे चीन, कोरिया, इटली, ईरान आदि देशों में सभी धर्मों के लोगों की मृत्यु पर उनके शव को जलाकर ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालो में मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष (काशी) गौरीश सिंह, महामंत्री सौरभ सिंह, अधिवक्ता अवनीश राय आदि रहे।