मानसिक चिकित्सालय में एक हफ्ते में 4 मौतों से मचा हड़कंप


वाराणसी (काशीवार्ता)। पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय में एक हफ्ते के अंदर चार मौतों से हड़कंप मच गया। आज दो कैदी के मौत की सूचना है। जिसको लेकर अब जिÞला प्रशासन भी सकते में आ गया है। बताते हैं कि मानसिक रोगी श्रेया 34 वर्ष निवासिनी सारनाथ को 26 मई को यहां भर्ती किया गया था, जिसकी आज प्रात: मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मानसिक अस्पताल की निदेशक लिली श्रीवास्तव सहित इलाज करने वाले चिकित्सकों को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना पाकर पहुंचे अर्दली बाजार चौकी इंचार्ज तरुण कश्यप ने मामले को संभाला। वहीं दोपहर में आजमगढ़ सीजेएम के यहां से भेजे गए एक मरीज के भी मौत की सूचना मिल रही है।
विगत दिनों बांदा जिले के एक कैदी हरिशंकर के फरार होने पर अस्पताल कर्मी द्वारा एक दूसरे कैदी की जमकर पिटाई कर दी गई थी, जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी।उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती कराना पड़ा था। इसके अलावा मरीज राहुल उम्र 26 वर्ष की उसी दिन मौत हो गई।उसके एक दिन बाद बस्ती जिले के एक मरीज दिलीप मिश्रा उम्र 34 वर्ष की मौत हो गई। वहीं आज पुन: एक महिला मरीज की मृत्यु होने से अब अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों व अस्पताल की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगने लगा है। जिनके मरीज मानसिक चिकित्सालय में भर्ती हैं वो अब सशंकित हैं। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि आखिरकार अस्पताल के अंदर ऐसा क्या हो रहा है कि एक के बाद एक कैदियों की मौत होती जा रही है। लोगों का आरोप है कि अस्पतालकर्मी यहां जमकर मनमानी करते हैं। अस्पताल के ओपीडी में दिखाए जाने वाले ज्यादातर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखी जाती है। बताया जाता है कि पूरे घटनाक्रम की सूचना जिलाधिकारी तक पहुंची है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराने हेतु एडीएम प्रोटाकॉल व सीएमओ की टीम गठित की।